पाकिस्तान सैनिकों द्वारा सीमा पर तैनात जवान नरेन्द्र की निर्मम हत्या से बाजपुर युवा कांग्रेसियों में उबाल
बाजपुर। पाकिस्तान सैनिकों द्वारा सीमा पर तैनात जवान नरेन्द्र की निर्मम हत्या से बाजपुर युवा कांग्रेसियों में उबाल है। इन लोगों ने पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये। इस दौरान केंद्र सरकार पर भी चुप्पी साधे बैठने का आरोप लगाया गया।
शुक्रवार को दर्जनों युवा कांग्रेसी एकजुट होकर मुडिया पिस्तौर तिराहे पर पहंुचे जहां पर इन लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उसके पुतले को आग लगा दी। इन लोगों का कहना था कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है आये दिन सैनिक हमारी रक्षा करते हुए शहादत प्राप्त कर रहे हैं और केंद्र सरकार चुप्पी साधे बैठी है। वहीं केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक सैनिक के सिर के बदले 10 सिर लाने का दावा मात्र दावा था। उन्होंने कहा इस तरफ केंद्र सरकार की चुप्पी हजम नहीं हो रही है।
पुतला जलाने वालों में यूथ प्रवक्ता प्रेम यादव, रेशम यादव, तनवीर खां गुड्डू, साबिर हुसैन, जावेद अंसारी, फरजंद अंसारी,जुबैर अखलाक, जाने आलम, आरव सैनी, समीर, डा0 मुनब्बर, डा0 एमएस चैधरी आदि अनेकों कांग्रेसी मौजूद थे।